
चुवाड़ी : बारिश से उपमंडल भटियात की रायपुर पंचायत में दुकान में सामान लेते हुए मलबे की चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान केसर सिंह निवासी नड्डली पंचायत रायपुर भटियात के तौर पर की गई है। दुकानदार ने मलबे की आवाज सुनकर भागकर जान बचाई। हालांकि दुकानदार ने भी बुजुर्ग को भागने के लिए कहा, लेकिन शायद बुजुर्ग ने मलबे के आने की आवाज नहीं सुनी। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दुकान पर गिरे मलबे को हटाया गया जिसके बाद बुजुर्ग के शव को बाहर निकाला गया। सोमवार को बारिश के चलते दुकान के साथ लगते नाले का अचानक जलस्तर बढ़ गया था। इस कारण यह हादसा पेश आया। एस.डी.एम. पारस अग्रवाल ने बताया कि शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। प्रशासन की तरफ से फौरी राहत दे दी जाएगी। उन्होंने लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।