
परवाणू से कुमारहट्टी तक 80 फीसदी फोरलेन दोनों तरफ से बहाल कर दिया है। जिन स्थानों पर अभी सिंगल लाइन यातायात चल रहा है, उनमें कसौली रोड के समीप सोफत पेट्रोल पंप, कोस्मो कंपनी जाबली, चक्कीमोड व तंबूमोड आदि शामिल हैं। भारी बारिश के कारण फोरलेन पर आधा दर्जन स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जाबली के हल्दीराम कांपलेक्स मोड़ पर सड़क के धंसे हुए भाग को ठीक कर दिया गया है। कोस्मो कंपनी के नीचे सड़क के धंसे हुए भाग को ठीक करने का काम चल रहा है। फोरलेन निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलविंद्र सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण हाईवे को बहुत नुकसान हुआ है। रात-दिन मशीनों से मलबा हटाने का काम जारी है।
उधर, जुलाई के दूसरे सप्ताह में भारी बारिश के चलते बंद हुआ ग्रांफू-काजा मार्ग 22 दिनों बाद बहाल हो गया है। इस मार्ग पर अभी फोर बाई फोर वाहन ही जा सकेंगे। सैलानियों और बड़े वाहनों को अभी इंतजार करना होगा। ग्रांफू-काजा मार्ग बहाल होने से लाहौल का संपर्क स्पीति से जुड़ गया है। ग्रांफू-काजा सड़क बंद होने से स्पीति का संपर्क लाहौल व मनाली से कट गया था। सड़क बहाल होने से स्पीति के लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है। सड़क बहाली के लिए बीआरओ के 94 आरसीसी की टीम को 42 किलोमीटर सड़क खोलने के लिए 19 दिनों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
बीआरओ ने बारिश का कहर थमने के बाद 12 जुलाई से सड़क बहाल करने का कार्य शुरू किया था। इस कार्य में चार मशीनें, 30 मजदूर दिनरात कार्य करते रहे। मशीन ऑपरेटर ने भी कड़ी मेहनत से हर 200 मीटर के दायरे में सड़क पर गिरे मलबा और चट्टानों को हटाने के लिए जी जान लगाई। सड़क पर गिरीं चट्टानों को हटाने के लिए ब्लास्टिंग का सहारा लेना पड़ा। चट्टान को ड्रिल करने के लिए बीआरओ के मजदूरों ने खूब पसीना बहाया। बीआरओ के सहायक अभियंता बीडी धीमान की अगुवाई में कनिष्ठ अभियंता अभिषेक और कनिष्ठ अभियंता शुभम की देखरेख में सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक 19 दिनों तक 14 घंटे कार्य को अंजाम दिया गया। स्पीति घाटी को अटल टनल होते हुए मनाली तक जोड़ दिया गया है। जल्द ही बड़े वाहनों की आवाजाही भी शुरू होने की उम्मीद है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।