
देहरा के समीप पड़ने वाला देश के प्रथम धरोहर गावँ परागपुर के आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परागपुर में विज्ञान विषय पर आधारित विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल्स की विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई।जिसका शुभारम्भ प्रधानाचार्य गगन सूद के कर कमलों द्वारा शुरू हुआ । विज्ञान प्रदर्शनी में प्राईमरी से 12वीं कक्षा के लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया।जिसमें भौतिक विज्ञान, रसायनिक विज्ञान व जीव विज्ञान से सम्बंधित विभिन्न वर्किंग मॉडल और नान वर्किंग मॉडल प्रदर्शित किए गए।इस प्रदर्शनी का आयोजन उप प्रधानाचार्य पवन सूद व विज्ञान शिक्षकों वीरेंद्र सिंह, सपना राणा, ऋतु शर्मा, सुमन शर्मा, कंवलजीत व मनजीत पटियाल आदि के मार्गदर्शन में हुआ। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न मॉडल बनाने व समझने में अत्यधिक रुचि दिखाई।प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय द्वारा वर्ष भर में बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।