
विधानसभा देहरा के साथ लगती पंचायत नेहरन पुखर (दयाल) स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में देवी श्री भागवत कथा के तृतीय दिवस में आचार्य सुमित भारद्वाज जी ने देवी जी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा की दुर्गा मां सबका कल्याण करने वाली है दुर्गा जी संपूर्ण जगत का आधार हैं ब्रह्मा विष्णु और शिव की आराध्य हैं सभी देवताओं को शक्ति भगवती दुर्गा जी से प्राप्त होती है व्यास जी ने सृष्टि के विस्तार की कथा का ववर्णन किया और उसके बाद वेदव्यास जी के पुत्र सुखदेव जी के जन्म की कथा का वर्णन किया कि किस प्रकार आरनी मंथन से सुखदेव जी अग्नि पुत्र हुए और शुकदेव जी जब अपने पिता को गृहस्थ धर्म को स्वीकार करने के लिए मना कर रहे थे तब पिताजी ने उनको राजा जनक के पास भेजा राजा जनक ने उनका जो मोह था उसको दूर किया और शुकदेव जी ने भगवती दुर्गा की उपासना की व्यास जी ने बताया कि भगवती सबका कल्याण करते सभी जीवो पर दया बरसाती है ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।