
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के अंतर्गत आने वाले मतयोग गांव के एक 23 वर्षीय युवक की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक दुर्गादास पुत्र डाहडू राम गांव मतयोग डाकघर बराखड़ी तहसील निहरी अन्य लोगों के साथ रास्ते से जा रहा था कि अचानक भूस्खलन होने से इसकी चपेट में आ गया और मलबे में दब गया। दुर्गादास को अन्य लोगों ने मलबे से बाहर निकालकर उपचार के लिए निहरी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन जयदेवी के पास उसने दम तोड़ दिया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।