
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार के गरूली गांव में आठ कमरों का ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। देर रात को हुए इस हादसे से गांव में अफरा-तफरी मच गई। काष्ठकुणी शैली में बना मकान धू-धू कर जल गया। आग से लाखों का नुकसान हुआब ताया जा रहा है।
विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गांव के लोगों ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। देखते ही देखते पूरा मकान आग की लपटों में घिर कर राख हो गया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।