
बिलासपुर : जिला बिलासपुर के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में खुदाई के काम में लगी पोकलेन पर भारी-भरकम पत्थर गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में मशीन ऑप्रेटर बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार नगर परिषद के पार्क के समीप लिफ्ट लगाने का कार्य चल रहा है, जिसके लिए खुदाई का कार्य प्रगति पर है। खुदाई करते समय अचानक ऊपर से एक भारी-भरकम पत्थर गिर गया और पोकलेन से जा टकराया। इसके चलते मशीन के डीजल टैंक काे नुक्सान हुआ। ऑप्रेटर के अनुसार लगभग 50000 रुपए का नुक्सान हुआ है। वहीं अब मशीन ठीक करने का कार्य चल रहा है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।