
योल : 26 सितंबर से आठ अक्टूबर तक तक चलने वाले शरद नवरात्र की तैयारियों को लेकर श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर में इस बार एक रिजर्व पुलिस और 45 होमगार्ड जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। इसके अलावा 51 पंडित धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। जिसमें शतचडी पाठ, रद्राभिषेक, देवी भागवत पुराण पाठ, रामायण पाठ, सपाद लक्ष्य, गायत्री जाप और दुर्गा बीज मंत्र का पाठ किया जाता है। इस बार मंदिर न्यास के सदस्य संसार मित्र और कैलाश वालिया को यजमान नियुक्त किया गया है। हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए समूचे परिसर में आठ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं। वर्तमान में दस सीसीटीवी कैमरे कार्य कर रहे हैं। यह निर्णय शुक्रवार को एसडीएम धर्मशाला एवं सहायक मंदिर आयुक्त शिल्पी वेक्टा की अध्यक्षता में हुईं मंदिर न्यास की बैठक में लिए गए।
मंदिर के लेखाकार सुरेंद्र दीक्षित ने बताया कि शरद नवरात्र के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए डाढ, बढ़ोई और श्री चामुंडा मंदिर परिसर स्थित पार्किंग व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य की दृष्टि से सीएचसी बड़ोई और आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र चामुंडा में इंतजाम किए गए हैं। सफाई का जिम्मा पूर्व की भांति सुलभ शौचालय संगठन को सौंपा गया है। बैठक में मंदिर में चल रहे विकास कार्यों में तेज़ी लाने के लिए भी चर्चा की गई। इस दौरान सहायक मंदिर आयुक्त ने मंदिर में चल रहे विकास का भी जायजा लिया। इस मौके पर सहायक अभियंता मंदिर शमशेर सिंह मन्हास, कनिष्ठ अभियंता यशपाल, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य हरीश शर्मा, लिपिक राकेश तथा मंदिर न्यास के सदस्य मौजूद रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।