शिमला के बाईपास रोड पर बीच सड़क पर पलटा सामान से लदा ट्रक #news4
November 23rd, 2022 | Post by :- | 94 Views

शिमला : शिमला के बाईपास रोड पर रामनगर के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। बताया जा रहा है कि यह ट्रक (यूके 07सीबी-4435) उत्तराखंड का है जोकि सामान से पूरी तरह लोड था। जाम लगने के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। काफी समय के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल किया। बता दें कि शिमला में इन दिनों वैसे ही जाम की काफी समस्या चली हुई है। अगर यहां पर थोड़ी देर के लिए भी कोई गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी रहती है तो जाम लग जाता है। यह ट्रक कैसे पलटा है। इसको लेकर पुलिस भी जांच कर रही है। हालांकि इसमें कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।