ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से युवक की मौके पर मौत #news4
December 16th, 2022 | Post by :- | 125 Views

पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के तहत पड़ते मंड भोगरवां में वीरवार देर रात एक 24 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक लखविंदर सिंह (24) पुत्र गुरमीत चंद निवासी घल्लुआल, डाकघर धामिया, तहसील मुकेरियां (पंजाब) रात को अपने चचेरे भाई के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर मंड भोगरवां में लगे स्टोन क्रैशर से रेत बजरी लेने के लिए आया हुआ था। जैसे ही शाम 7 बजे ट्राली को लोड करके वापस अपने घर जा रहे थे तो क्रशर से मात्र 800 मीटर की दूरी पर पहुंचते ही लखविंदर अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और गिरते ही ट्रैक्टर का बड़ा टायर उसके शरीर के ऊपर से गुजर गया। इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी इंदौरा कुलदीप शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए और मृतक के परिजनों के ब्यानो के आधार पर मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हबाले कर दिया जाएगा। मृतक युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।