
पांवटा साहिब : पांवटा साहिब-यमुनानगर सड़क पर बहराल के समीप कांवड़ियों को लेकर जा रहा एक ट्रक सड़क पर पलट गया। जानकारी के अनुसार हरिद्वार से कांवड़ लेकर कुछ लोग दिल्ली नंबर के ट्रक में पांवटा साहिब से होते हुए हरियाणा की तरफ जा रहे थे। इसी बीच हिमाचल-हरियाणा सीमा पर बहराल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया। ट्रक में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा टीम लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। घायल यात्रियों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि यात्रियों को हल्की चोटें लगी हैं। तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि ट्रक में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।