
कुमारसैन : हिन्दोस्तान-तिब्बत नैशनल हाईवे-5 पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे एचआरटीसी की एक बस बर्फ पर स्क्डि हो गई, जिस कारण बस की टक्कर से एक जीप सड़क से बाहर जा गिरी। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार को कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।
हादसे के समय में जीप में कोई व्यक्ति सवार नहीं था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि शनिवार तड़के नारकंडा से ओडी तक हल्की बर्फबारी हुई, जिस कारण से बर्फ पर वाहन स्किड हो रहे थे।
हालांकि प्रशासन द्वारा लोगों से बर्फबारी के दौरान नारकंडा होकर वाहन न चलाने का भी आग्रह किया गया था। इसके बावजूद भी काफी संख्या में वाहन शिमला रामपुर के लिए नारकंडा होकर ही चलते रहे। इस हादसे के बाद काफी देर तक यहां पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।