18 दिनों के बाद शेष विश्व से जुड़ा भरमौर, लूणा में टूटे पुल की जगह बना वैली ब्रिज
February 23rd, 2023 | Post by :- | 67 Views

भरमौर : गत 5 फरवरी को गिरे लूणा पुल को 18 दिनों के बाद बनाने में सफलता हासिल कर ली है। मैकेनिकल विंग के सहायक अभियंता भीम सैन नेगी की अगुवाई वाली टीम ने इस कार्य को पूरा किया। देर शाम तक इसे यातायात बहाल कर दिया जाएगा। भारी भूस्खलन के कारण गिरे इस पुल के कारण भरमौर जनजातीय उपमंडल की सभी 31 ग्राम पंचायतों का सड़क संपर्क 17 दिनों तक कटा रहा। लगभग 50 हजार की जनसंख्या वाले इस जनजातीय क्षेत्र के लोगों ने पुल के बन जाने से राहत की सांस ली है।

चम्बा-भरमौर एनएच 154ए के इस अत्यंत महत्वपूर्ण पुल के टूटने से बसें चम्बा से लूणा तक ही चल रहीं थीं। हालांकि भरमौर की तरफ भी लगभग 15 बसें फंसीं थीं, मगर उनमें डीजल उपलब्ध न हो पाने के कारण लोगों को निजी वाहन मालिकों के मनमाने किरायों की मार झेलनी पड़ी। यहां तक कि रोजमर्रा की वस्तुओं की भी कमी भरमौर व होली वासियों को उठानी पड़ी। शीतकालीन स्कूलों के खुलने के कारण निचले क्षेत्रों में गए बच्चों व उनके अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मगर अब पुल के बन जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। भरमौर के विधायक डाॅ. जनक राज ने कहा कि पुल को बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले मैकेनिकल विंग की टीम, जेएस डब्ल्यू कंपनी तथा नैशनल हाईवे प्राधिकरण बधाई के पात्र हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।