बेटे से कहासुनी के बाद बुजुर्ग ने उठाया ये खौफनाक कदम, बाता नदी से बरामद हुआ शव #news4
June 29th, 2022 | Post by :- | 145 Views

पांवटा साहिब : उपमंडल पांवटा साहिब में 68 वर्षीय व्यक्ति द्वारा बाता नदी में छलांग लगाकर कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान दुर्गा दास निवासी पुरूवाला के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दुर्गा दास की अपने बेटे के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद दुर्गा दास ने गुस्से में आकर मैनकाइंड फैक्टरी के नजदीक बाता नदी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को नदी में छलांग लगाते देखा तो इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर नदी में सर्च अभियान चलाया तथा कुछ दूरी पर व्यक्ति का शव बरामद कर लिया। बाद में शव पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।