मालवाहकों में पहाड़ का सफर हो रहा खतरनाक साबित, डाडासीबा में हादसे के बाद कांगड़ा प्रशासन सख्‍त #news4
April 3rd, 2022 | Post by :- | 208 Views

धर्मशाला : मालवाहकों में श्रद्धालु जीवन को जोखिम डालकर पहाड़ चढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। श्रद्धालु अपने परिवारों के साथ मंदिर आ रहे हैं, लेकिन मालवाहक वाहन का प्रयोग कर रहे हैं। सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ के कारण मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं को इस तरह आवाजाही न करने के निर्देश पुलिस प्रमुख कांगड़ा डाक्‍टर खुशहाल शर्मा ने दिए हैं। यही नहीं कांगड़ा पुलिस ने ऊना व पंजाब पुलिस से इस बारे में चर्चा की है और मालवाहकों को पीछे ही रोक लेने के निर्देश दिए हैं। हालांकि दिए निर्देशों की पूरी तरह से पालना नहीं हो रही।

दुरगाईं में मिले जख्म, 17 श्रद्धालु घायल व दो की मौत

अभी बीते रोज ही देर रात कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल में पुलिस चौकी डाडासीबा के दुरगाईं क्षेत्र में मालवाहक में सवार होकर देवी दर्शनों के लिए जाना श्रद्धालु व परिवारों को महंगा पड़ा है। दो लोगों की जान गई है वहीं 17 लोगों को चोटें आई हैं। यह पहली बार ऐसा नहीं हई है। जब भी इस तरह के नवरात्र मेले के आयोजन को आ रहा कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इससे पहले भी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।

यह संभव नहीं की हर जगह पुलिस नाके लगाए : एसपी

यह संभव नहीं हर जगह नाके लगाए जाएं। अभी जितनी फोर्स पुलिस के पास हैं, वह मंदिरों में लगाई गई है। मंदिरों में व्‍यवस्‍था भी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा सभी थाने व चौकी के प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र से किसी भी मालवाहक में अगर यात्री बैठे मिलते हैं तो उनके चालान किए जाएं। इसके साथ-साथ यात्रियों व चालकों को भी जागरूक किया जाए। सीमा की पुलिस से भी संपर्क किया है। जिलाधीश कांगड़ा से बी बात हुई है। आरटीओ भी इस पर चालान करेंगे।

 

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।