
गगरेट : गगरेट में लगातार बरसात से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। एक दिन में करीब 16 लोगों के मकानों को नुकसान पहुंचा था लेकिन रविवार को फिर से हुई बरसात से काफी नुकसान हुआ है। सोमवार सुबह करीब सुबह आठ बजे दियोली का एक रिहायशी मकान गिर गया।
घर का सामान निकालने के लिए मौके पर पहुंचे लोग
गनीमत यह रही कि सुबह के समय घर मे रहने वाले सभी घर से बाहर थे इसलिए कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन मकान गिरने से घर का सारा सामान घर मे रह गया स्थानीय लोग घर का सामान निकालने के लिए मौके पर पहुंच गए। दियोली प्रधान पूर्ण चन्द मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया और प्रशासन को पूरे मामलें की सूचना दी।
राजस्व विभाग ने नुकसान का लिया जायजा
राजस्व विभाग ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लेना शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायत प्रधान पूर्ण चन्द ने बताया कि दियोली के वार्ड नम्बर 5 के जसवंत सिंह पुत्र हंसराज का रिहायशी मकान सुबह गिर गया इसकी सूचना तहसील घनारी व गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा की टीम को सूचित कर दिया है।
विधायक चैतन्य शर्मा ने अपनी टीम को मौके पर पहुंच कर पीड़ित को तुरन्त सहायता देने के निर्देश जारी कर दिए है। राजस्व विभाग के अनुसार करीब डेढ़ लाख के नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है। फिलहाल मौके पर राहत कार्य जारी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।