आकांक्षा नंदा राष्ट्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित, हमीरपुर
October 22nd, 2019 | Post by :- | 240 Views

अभी हाल ही में संपन्न राज्य स्तरीय लडक़ों और लड़कियों की शतरंज प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बदारन की आकांक्षा नंदा ने इस राज्य स्तरीय स्कूली खेलों की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और राष्ट्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई। आकांक्षा का विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन डोगरा और सभी अध्यापकों ने स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 107 खिलाड़ी प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस वर्ष जिला के हमीरपुर के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन गत वर्ष के मुकाबले बहुत ही बेहतरीन रहा और हमीरपुर के खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किए है। इस उपलब्धि पर जिला हमीरपुर के उप निदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर श्री जसवंत सिंह एवं जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र शर्मा ने समस्त डीपीई, पीईटी, खिलाड़ी छात्र एवं छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।