अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के मद्देनजर हिमाचल में अलर्ट जारी #
March 20th, 2023
| Post by :- Ajay Saki
| 148 Views

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के मद्देनजर राज्य ‘हाई अलर्ट’ पर है और पंजाब से लगी सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पंजाब से लगी सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और कोई भी अवांछित तत्व राज्य में प्रवेश न करें, इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
पंजाब के स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच हालिया झड़पों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ असामाजिक लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम सभी इस देश के नागरिक हैं। पंजाब और हिमाचल के लोग भाई जैसे हैं। सुक्खू ने कहा कि जरूरत पड़ी तो मैं पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करूंगा।
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल और उनके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।