शिमला आने वाले सभी पर्यटकों की होगी स्क्रीनिंग
March 7th, 2020 | Post by :- | 226 Views

आईजीएमसी में दाखिल मरीज में बेशक वायरस न मिला हो, लेकिन जिला प्रशासन कोई भी ढील देने के मूड में नहीं है। नेपाल से आने वाले लोगों से संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को कहा गया है कि यहां आने वाले सभी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जाए। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यदि इन सभी में कोई भी लक्षण नहीं देखे गए तो भी सभी को विशेष निगरानी में रखा जाएगा। इसके लिए आशा वर्कर व हेल्थ वर्कर की तैनाती होगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्वेशनेयर भी तैयार किया जा रहा है।

इसमें यात्रियों से लगभग 10 सवाल पूछे जाएंगे व पूरे महीने की यात्रा का ब्योरा लेंगे। इस दौरान आईएसबीटी, लोकल बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर जो भी पर्यटक आते हैं सभी की स्क्रीनिंग होगी, जिससे कि लोगों में इसका संक्रमण न फैल सके। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना वायरस बारे सूचित करेगा।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।