
जयसिंहपुर मंडल उपमंडल की जालग पंचायत के तहत, सीमा सुरक्षा बल के अमर शहीद एसआई मोहन सिंह पटियाल मेमोरियल बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन,युवा खेल क्लब द्वारा, जालग में 21 व 22 अक्टूबर को किया जाएगा। युवा खेल क्लब के अध्यक्ष राकेश पटियाल ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली इच्छुक टीमें अपने एंट्री 20 अक्टूबर तक दर्ज करवा सकती हैं । खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था क्लब की ओर से की जाएगी । साथ ही बाहर से आने वाले खिलाड़ियों का बस में आने जाने का किराया भी क्लब द्वारा दिया जाएगा। 21अक्टूबर को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा हिमाचल के अध्यक्ष संजय राणा प्रतियोगिता का शुभारम्भ करेंगे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश राजपूत कल्याण ट्रस्ट के आध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे। प्रतियोगिता की विजेता टीम को ₹35000 नकद व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को ₹25000 नकद व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा । टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर को 3100 रूपए तथा वेस्ट अटैकर व वेस्ट लिफ्टर को भी 1100-1100 रुपए दिए जाएंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।