
सदी के महानायक अभिताभ बच्चन बुधवार दोपहर अचानक बिलासपुर पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में करीब 10 मिनट विश्राम करने के बाद वह मनाली के लिए रवाना हुए। उपायुक्त ने बताया कि कल शाम को ही जानकारी मिली थी कि जो कि प्रदेश सरकार द्वारा श्री बच्चन राज्य अतिथि घोषित किए गए हैं। पहले वह हवाई सेवा के जरिए मनाली जा रहे थे, लेकिन मौसम खराब होने के चलते उन्हें सड़क मार्ग से रवाना होना पड़ा। बुधवार दोपहर करीब एक बजे वह करीब 10 मिनट के लिए बिलासपुर के सर्किट हाउस में रुके, जहां प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया गया। वह ब्रह्मस्त्र फिल्म की शूटिंग के लिए आए हैं और पांच दिन तक मनाली-लाहुल में शूटिंग करेंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।