
अटल मेडिकल एवं रिसर्च विश्वविद्यालय नैरचोक ने एमबीबीएस और बीडीएस की खाली सीटों के लिए सोमवार को फाइनल मेरिट सूची जारी कर दी। विवि में एमबीबीएस की 157 और बीडीएस की 193 सीटें भरी जानी है। फाइनल मेरिट के अनुसार विवि ने दोनों कोर्स की 350 सीटों के लिए 2,748 अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया है। अब विवि की ओर से सीटों का आवंटन किया जाना है और मेरिट पर इन सीटों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
फाइनल मेरिट सूची कैटेगरी वाइज जारी की गई है। आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक 1947 अभ्यर्थी एचपी कोटे से हैं। प्रबंधन कोटे से 637 और एनआरआई कोटे से 93 अभ्यर्थी सूची में हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि एमबीबीएस और बीडीएस के दूसरे राउंड के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। सीटें कम हैं और अभ्यर्थी ज्यादा, ऐसे में मेरिट आधार पर ही खाली सीटों के लिए अभ्यर्थी चयनित किए जाएंगे।
इन संस्थानों में खाली हैं बीडीएस की 193 सीटें
हिमाचल इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंस पांवटा में 67, भोजिया डेंटल कॉलेज नालागढ़ में 47, डेंटल कॉलेज सुंदरनगर में 45 और हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज शिमला में 34 सीटें खाली हैं।
यहां खाली हैं एमबीबीएस की 157 सीटें
महर्षि मार्केंडेश्वर विवि कुमारहट्टी में 106, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में 11, डॉ. राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 8, श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में 3, डॉ. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज टांडा में 11, पंडित जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा में 8, डाॅ. यशवंत परमार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नाहन में एमबीबीएस की 10 सीटें खाली हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।