
बजरंग दल स्वारा ने किया पौधरोपण
देहरा, । बजरंग दल स्वारा ने रविवार को स्वारा में वन विभाग के सौजन्य से पौधरोपण किया । दल पौधारोपण के साथ पौधों की सुरक्षा के लिए बांस की बाड़ भी लगाई । जानकारी देते हुए बजरंग दल के प्रधान लोकेश राणा ने बताया कि दल हर वर्ष इसी तरह से पौधरोपण करेगा और पर्यावरण को बचाने में अपना सहयोग देगा। पौधरोपण के इस कार्यक्रम में जोगिंदर सिंह, किशोरी लाल, अमित कुमार, सुमित कुमार, बंटू कुमार, जगदीश सिंह राणा, ईशु, रिशु, कर्म चंद, अजय ठाकुर, संजु, महिंदर, कमीन्दर, किरण, रजत, नितिन सहित गाँव के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।