
ज्वालामुखी की कथोग पंचायत को बीडीसी नितिन ने किया सेनिटाईज
देहरा, । कोरोनावायरस से एहतियात के चलते ज्वालामुखी विधानसभा की समीपवर्ती पंचायत कथोग में बीडीसी नितिन कुमार ने पंचायत भवन कथोग बाजार के साथ-साथ कथोग में आने जाने वाले वाहनों को सैनिटाइज किया ताकि कोरोना वायरस से बचाव हो सके।
बीडीसी नितिन कुमार ने कहा कि बह जनसेवा के लिए समर्पित है और लगातार कथोग पंचायत में जनहित के कार्य कर रहे हैं । इस मुश्किल घड़ी में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों को मास्क वितरित किए जा रहे हैं इसके साथ ही पंचायत को सैनिटाइज किया जा रहा है ताकि लोग स्वस्थ रहें लोगों से अपील भी की जा रही है कि घरों से बाहर बेवजह ना निकले घर पर रहकर प्रशासन के नियमों का पालन करें।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।