भद्रोआ से 4.73 ग्राम चिट्टा सहित  महिला सरगना गिरफ्तार।
March 17th, 2019 | Post by :- | 131 Views

कांगड़ा के एस पी संतोष पटियाल (डी आई जी) के दिशानिर्देश के अनुसार नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत आज नारकोटिक्स सेल कांगड़ा के प्रभारी व पुलिस थाना डमटाल के प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में एक औरत से 4.73 ग्राम हेरोइन नामक नशीला पाउडर (चिटटा) पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनिया गांव भदरोया तहसील इन्दौरा जिला कागड़ा हिमाचल प्रदेश के रूप में की गई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए डीआईजी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि नारकोटिक्स सेल के प्रभारी अजीत कुमार संतोष कुमार,इन्द्र ,परमजीत, हवलदार गोबिन्द सिहं, शशिपाल आदि ने गश्त के दौरान भदरोया के पास एक औरत को स्कूटी की रोका और तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की से 4.73 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। ज्ञात रहे कि आरोपी महिला पर पहले भी 3 मामले हेरोइन व मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज है। थाना डमटाल में आरोपी पर 21/61/85 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।