
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने भी कहा है कि प्रेम और निष्काम भावना से किए कर्म हमेशा फलदायी होते हैं। इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद थे। इससे पूर्व सुबह सवा दस बजे मोहन भागवत सोलन पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
हालांकि, राम मंदिर पर पूछे सवाल पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक चले कार्यक्रम के बाद मोहन भागवत नौणी विवि रवाना हो गए, जहां आरएसएस की बैठक में शिरकत की। इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल हुए।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।