
शिमला : भारतीय किसान यूनियन (हिमाचल प्रदेश) के अध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक एडवोकेट अनेंदर सिंह नौटी अपने 30 प्रमुख साथियों के साथ आप पार्टी में शामिल हो गए। अनेंदर सिंह नौटी ने नगर परिषद की पूर्व पार्षद हरविंदर कौर आदि अपने समर्थकों सहित बुधवार को हिमाचल आप प्रभारी व दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में दिल्ली में आप का दामन थामा।
अनेंदर सिंह नौटी ने बताया कि वह आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। इसके बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात की तथा उनके मार्गदर्शन में काम करने का प्रण लिया। हिमाचल आप प्रभारी सत्येंद्र जैन ने कहा कि उक्त सभी नेताओं के आप में शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।