बस स्टैंड पर खड़ी स्कूल बस जलकर हुई राख, बड़ा हादसा होने से टला
February 14th, 2023 | Post by :- | 71 Views

बिलासपुर : कोलडैम परियोजना क्षेत्र के गांव कसोल में एक बड़ा हादसा हुआ। कसोल के नाला स्थल के पास बने बस स्टॉप के पास एक खड़ी बस में सुबह 7:30 बजे के करीब आग लगने की खबर सामने आई। सोमवार रात को खड़ी बस में अचानक आग लग गई और धूं-धूं कर जलने लगी। जबकि इस खड़ी बस को 30 मिनट बाद हरनोड़ा स्थित कोल वैली एजुकेशन सोसाइटी के कोल वैली पब्लिक स्कूल के लिए निकलना था।

सुलग रही थी बस

बताया जा रहा है कि सुबह किसी ने देखा कि बस में आग सुलग रही है और धुआं निकल रहा था। देखते -देखते अचानक बस में बड़ी तेज लपटों के साथ आग लग गई। वहीं स्थानीय पंचायत प्रधान देशराज ठाकुर ने सूचना मिलते ही सेडपा स्थित एनटीपीसी परियोजना की फायर ब्रिगेड के इंस्पेक्टर मुनीष सारस्वत को सूचित किया। घटना का पता चलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड ने बस को लगी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उतने में बस लगभग जल चुकी थी।

मौके पर पहुंची एनटीपीसी परियोजना की फायर ब्रिगेड के बल सदस्यों ने बस के डीजल टैंकर व अन्य ज्वलनशील आईटम को ब्लास्ट होने से बचा लिया। इंस्पेक्टर मुनीष सारस्वत ने बताया कि एनटीपीसी कोल डैम सीआईएसएफ इकाई के बल सदस्यों ने एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया, क्योंकि इस हादसे से कुछ ही मिनट के बाद बस में स्कूली बच्चे सवार होने वाले थे।

स्कूल की थी बस

आगजनी की घटना स्थल पर पहुंची बरमाणा थाना पुलिस से आइओ एएसआई विजय कुमार ने बताया कि बस कोल वैली पब्लिक एजुकेशन सोसायटी के स्कूल की बस थी। बस में बस कुछ मिनटों बाद स्कूल के बच्चे सवार होने वाले थे। अगर ये आग चंद मिनट बाद लगता तो, बड़ी अनहोनी हो सकती थी। आग पर काबू पा लिया गया है। सोमवार रात को खड़ी बस में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से बस घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी। इस हादसे में बस पूरी तरह से राख हो गई।

शॉर्ट सर्किट हो सकता है आग का कारण

बता दें कि, अब तक की शुरुआती जांच में इस दुर्घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बस की बॉडी जलने के अलावा कोई भी जानमाल की घटना नहीं हुई है। पुलिस आग लगने की घटना की गहनता से जांच कर रही है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।