हिमाचल के व्यक्ति से जालंधर में बड़ी वारदात, 4 युवकों ने कर डाली ये घिनौनी हरकत
February 9th, 2023 | Post by :- | 112 Views

शिमला: हिमाचल प्रदेश के एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ पंजाब के जालंधर में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। घटना रामामंडी से जंडूसिंघा को जाने वाले मार्ग पर एक पैलेस में हुई है। यहा काम करने वाले 4 युवकों ने अधेड़ उम्र के व्यक्ति को अपनी हवस शिकार बना डाला। वारदात के दौरान चारों युवक शराब के नशे में धुत्त थे। वारदात का शिकार हुआ 47 वर्षीय व्यक्ति 4 दिन पहले ही उक्त पैलेस में काम करने आया हुआ था। वहीं पुलिस थाना रामामंडी में इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी है कि पैलेस में शादी का कार्यक्रम था। कार्यक्रम को निपटाने के बाद वह रात को सोया हुआ था। इसी दौरान पैलेस में काम करने वाले 4 युवक आए और उसे उठा दिया। इसके बाद वह उससे जबरदस्ती करने लगे और उसे पकड़ कर पैलेस की चौथी मंजिल पर ले गए। वहांं लेकर जाकर पहले तो उन्होंने उसे नीचे फैंकने की कोशिश की फिर उसे बुरी तरह पीटा। यहीं नहीं, उसे जबरदस्ती कोई नशीली गोली खिला दी, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उक्त चारों युवकों ने उससे घिनौनी हरकत कर डाली।

उधर, पुलिस थाना रामामंडी के एएसआई सोमनाथ ने बताया कि  पीड़ित व्यक्ति को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल भेजा था। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी तथा जो भी दोषी होंगे उन्हें मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।