धरती को बड़ा खतरा, साल के अंत में अंतरिक्ष से आ रही है आफत, एटम बम से ज्यादा खतरनाक… #news4
December 3rd, 2021
| Post by :- Ajay Saki
| 175 Views

नई दिल्ली। एक बार फिर दुनिया खतरे में है। दरअसल, अंतरिक्ष से धरती की ओर एक आफत बढ़ रही है, जो कि एटम बम से भी ज्यादा तबाही मचा सकती है। हालांकि इस तरह का खतरा 2018 में भी सामने आया था, जब एक एस्टेरॉयड पृथ्वी के काफी निकट से गुजरा था।
नासा (NASA) के एस्टेरॉयड ट्रैकर ने गणना की है कि एस्टेरॉयड 2018 एएच (Asteroid 2018 AH) की लंबाई कुतुबमीनार से भी ढाई गुना अधिक है। धरती की ओर आ रहा यह एस्टेरॉयड 2018 एएच 190 मीटर लंबा यानी 623 फुट लंबा है।
माना जा रहा है कि अगर यह जमीन पर कहीं गिरता है या टकराता है तो एटम बम से भी ज्यादा तबाही मचा सकता है। जानकारी के अनुसार यह आफत इससे पहले साल 2018 में भी धरती के काफी करीब से गुजरी थी।
हाल ही में NASA के एस्टेरॉयड ट्रैकर के अनुसार यह एस्टेरॉयड 27 दिसंबर 2021 को धरती के पास से गुजरेगा। हालांकि इसके धरती से टकराने की आशंका नहीं के बराबर है, लेकिन यदि यह कहीं भी धरती से टकराता है तो हिरोशिमा-नागासाकी पर गिरे परमाणु बम से ज्यादा तबाही मचा सकता है।
ऐसा अनुमान है कि एस्टेरॉयड 2018 एएच (Asteroid 2018 AH) धरती से करीब 45 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा। चूंकि यह दूरी बहुत ज्यादा है इसलिए खतरा नहीं के बराबर है, लेकिन अगर इसकी डिग्री में अंतर आता है या फिर यह दिशा बदलता है तो खतरा बढ़ सकता है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।