चम्बा-भरमौर मार्ग पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, रावी नदी में गिरने से 2 युवकों की मौके पर मौत
February 18th, 2023 | Post by :- | 71 Views

चम्बा : चम्बा-भरमौर मार्ग पर ढकोग के समीप एक बाइक दुर्घटना में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। युवकों की पहचान विकास कुमार (28) पुत्र लेहरु राम निवासी गांव मरौथा पंचायत लोथल व सचिन कुमार (30) पुत्र रोशन लाल निवासी गांव तगैलथा पंचायत सुनारा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। दोनों युवक ऑनलाइन अमेजन कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे। शनिवार को दोनों गरोला से धरवाला की तरफ होम डिलीवरी देने के लिए आ रहे थे।

सुबह करीब 10 बजे अचानक ढकोग के समीप एकाएक बाइक का बैलेंस बिगड़ गया, जिसके चलते बाइक सड़क पर गिर गई जबकि दोनों युवक रावी नदी में जा गिरे। इसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को भी सौंप दिए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय स्थानीय विधायक डॉ. जनक राज व जिला परिषद सदस्य खणी वार्ड अनिल कुमार के साथ स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया था लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।