लोगो को ग़ुमराह कर रही भाजपा सरकार : सुरिंद्र मनकोटिया
October 16th, 2019 | Post by :- | 450 Views

जसवां -परागपुर कांग्रेसी नेता ,हिप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव एवम हिप्र अन्य कामगार एंव कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरिंद्र सिंह मनकोटिया ने प्रेस विज्ञापित के माध्यम से भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा की इन्वेस्टर मीट केवल मात्र छलावे एवम जुठ से ज्यादा कुछ भी नही है ।उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन्वेस्टर मीट , सिर्फ हिमाचल ऑन सेल पार्ट-2 के सिवा और कुछ भी नहीं।मनकोटिया ने कहा की यह फिजुलखर्ची करने के सिवाय कुछ भी नहीं है।इस इन्वेस्टर मीट के नाम पर बड़े-बड़े सरमायेदारों पर 200 करोड़ खर्चा किया जा रहा है।और उनके लिए बड़े-बडे होटल बुक करवाये जा रहे हैं, तथा हैलीकॉप्टर बुक हो रहे हैं और उनकी मेहमाननवाजी पर 200 करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है।मनकोटिया ने कहा कि हिप्र में 200 करोड़ रुपए का बिजनेस भी नहीं आ रहा है और न ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल रहा है।वहीं मनकोटिया ने कहा कि जो धर्मशाला के होटिलियरज हैं, उनका तो कुछ किया नहीं जा रहा।और बाहर वालों को यहां बसाकर, प्रदेश की भोली-भाली जनता को ठगने के नाम पर इनवेस्टर्स मीट की जा रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर-टैरस ओर बद्दी के उद्योग पलायन कर रहे है।और बद्दी से लोग नौकरी छोड़कर वापिस घर बैठ गए हैं, तथा सरकार इन्वेस्टर मीट कर रही है।मनकोटिया ने तंज कसते हुए कहा कि यह सिर्फ हिमाचल के लोगों को गुमराह करने का एक नायाब तरीका है।मनकोटिया ने कहा कि जहां पिछली बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हिमाचल ऑन सेल था।तो इस बार यह इसी का सिकुअल पार्ट-2 है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।