
शिमला : हिमाचल प्रदेश भाजपा में हार के कारणों पर मंथन शुरू हो गया है। इस कड़ी के तहत पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात करके उनको हार के कारणों की रिपोर्ट सौैंपी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष को विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारण गिनवाए। इसमें सबसे बड़ा कारण पुरानी पैंशन बहाली रही, जिस पर कर्मचारियों के एक वर्ग को नाराजगी का सामना करना पड़ा। दूसरा बड़ा कारण पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ अपनी ही पार्टी के नेताओं का चुनाव लड़ना रहा है, जिससे पार्टी को 21 स्थानों पर बगावत का सामना करना पड़ा। इसी तरह पार्टी कई स्थानों पर भितरघात के कारण भी हारी, जिन पर शीघ्र गाज गिर सकती है। अब भाजपा के सत्ता में बाहर होने के बाद आलाकमान को नेता प्रतिपक्ष का चयन करना है। इसके बाद पार्टी मिशन-2024 यानि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।