Budget 2023 : नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी राहत, अब 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं
February 1st, 2023 | Post by :- | 107 Views
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी 2.0 सरकार ने नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी राहत दी है। सरकार ने इस वर्ग के लिए टैक्स की सीमा बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दी है।
निर्मला सीतारमण ने बजट में घोषणा की आयकर की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दी गई है। अर्थात अब 7 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा। सरकार की इस घोषणा से मध्यम वर्ग को काफी राहत मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई सालों से नौकरीपेशा वर्ग सरकार से यह उम्मीद कर रहा था कि आयकर टैक्स की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए। सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले कहीं न कहीं युवा नौकरीपेशा वर्ग को इस घोषणा के माध्यम से खुश करने की कोशिश की है।
हालांकि सरकार ने पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म कर दी है। अब नई टैक्स व्यवस्था ही जारी रहेगी।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।