आदिवासी पर पेशाब करने वाले BJP नेता प्रवेश शुक्ला के घर पर चला बुलडोजर
July 5th, 2023
| Post by :- Ajay Saki
| 35 Views

भोपाल। सीधी जिले में आदिवासी पर पेशाब करने वाले भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला के घर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। पूरे मामले पर सरकार के सख्त तेवर के बाद आज प्रशासन का अमला प्रवेश शुक्ला के कुबरी गांव स्थित मकान पर जेसीबी लेकर लेकर पहुंचा और मकान के एक हिस्से को अतिक्रमण बताकर उस पर बुलडोजर चला दिया। इसके साथ ही प्रशासन ने प्रवेश के पिता को 24 घंटे का नोटिस देकर आदेश भी तामील कराया है। इससे पहले पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ NSA की कार्रवाई की गई है।
वहीं पूरे मामले की जांच के लिए भाजपा ने चार सदस्यीय कमेटी बनाई है। भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त राज्य कोल जनजाति विकास प्रधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल के नेतृत्व में चार सदस्यीय समिति की गठित की है। जांच समिति में विधायक शरद कोल, विधायक अमर सिंह और भाजपा उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह शामिल है।
वहीं इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीधी मामले पर कहा कि सीधी में निंदनीय और घृणित कृत्य हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले में कानून अपना काम कर रहा है। घटना संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी NSA और कड़ा एक्शन लिया है।
वहीं पूरे मामले पर कांग्रेस भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज सीधी घटना पर बयान जारी कर कहा कि “आज मेरा मन मध्य प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों के अपमान की घटनाओं से बहुत दुखी है। सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता के पेशाब करने का वीडियो देखकर रूह कांप जाती है। क्या सत्ता का नशा इस कदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे। यह घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है। यह घटना टंट्या मामा और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का अपमान है। यह घटना मध्य प्रदेश के करोड़ों आदिवासी भाई बहनों का अपमान है। मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करें। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आदिवासी समाज के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिला कर रहेगी”।
सीएम शिवराज ने लिया था संज्ञान-सीधी जिले के वायरल वीडियो पर सीएम शिवराज ने संज्ञान लिया है। मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपराधी को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाए, कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी, सीएम ने अपराधी पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने निर्देश दिए। सीधी पुलिस ने एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आईपीसी धारा 294,504 से अपराध कायम कर कार्रवाई की है ।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जो मध्यप्रदेश के सीधी का बताया जा रहा था, जिसमें असामाजिक तत्व, एक युवक पर पेशाब करते नजर आ रहा था। जैसे ही यह अमानवीय वायरल वीडियो सीएम शिवराज के संज्ञान में आया तो उन्होंने अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश देते हुए अपराधी युवक पर एनएसए के तहत सख्त कार्रवाई निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार आरोपी प्रवेश शुक्ला विक्षिप्त बताया जा रहा है, कुछ दिनों पूर्व वह आत्महत्या का प्रयास कर चुका है, सोशल मीडिया पर आरोपी को स्थानीय विधायक का करीबी बताया जा रहा था, जबकि विधायक ने इस बात को पुरी तरह से खारिज किया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।