
डाडासीबा में दुकानदार ने लगाया चूहों के लिए पिंजरा, मगर फंस गया कोबरा सांप
देहरा, अगर किसी दुकान या गौदाम के भीतर रात को चूहे पकडने का पिंजरा लगाया हो और सूबह दुकान खोलते ही उस पिजंरे मे चूहे के बजाय अचानक जहरीला कोबरा सांप कैद हुआ दिख जाए तो उस दुकान मालिक के होश उडना लाजमी है I यदि आप दुकानदार है तो यह खबर आपके लिए भी जरुरी है बरसात के मौसम मे दुकानदारी के साथ साथ अपकी दुकान के भीतर कोई ऐसा जहरीला कोबरा तो नही छिपा है इसका भी ध्यान रखे |
ऐसा ही वाकया डाडासीबा मैन बाजार मे कपडे की दुकान कर रहे जतिन्द्र कुमार “कैप्टन क्लाथ हाऊस” में सामने आया है I दुकानदार जतिन्द्र ने बताया की गत रात हर रोज की तरह अपनी दुकान के भीतर चूहों को पकडने के लिए पिजंरा लगा कर वह अपने घर चले गए i सोमवार सूबह ज्यौं ही उन्होंने अपनी दुकान खोली तो अचानक पिजंरे मे एक बडे जहरीले सांप को कैद हुऐ देख उनके होश उड़ गए Iइस बात का पता चलते ही दुकान के बाहर स्थानीय दुकानदारो व ग्रामीणों का हजूम इकठा हो गया I डाडासीबा मे इस बात की चर्चा पुरे दिन रही I
फोटो कैप्शन : पिंजरे में कैद कोबरा सांप
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।