
भरमाड़ : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के माध्यम से नौ दिसंबर को सुबह नौ बजे से लेकर तीन बजे तक यात्री सदन गुप्त गंगा मार्ग नजदीक सब्जी मंडी कांगड़ा में दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे। तहसील कल्याण अधिकारी जवाली सुंदरी राणा ने समस्त पंचायत प्रतिनिधियों, बीडीसी व जिला परिषद सहित पंचायत सचिवों से अनुरोध किया है कि अगर उनके ध्यान में कोई दिव्यांगजन है जिसको कृत्रिम अंग लग सकता है, उसको तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय जवाली में लाएं ताकि उसे शिविर का लाभ मिल सके।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।