
जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुराष्ट्रीय कंपनी लुमिनियस पॉवर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड द्वारा ऊना, हिमाचल प्रदेश यूनिट के लिए 50 आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के पदों को भरने के लिए 15 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी को 9 हजार रूपए मासिक स्टाइपेंड के अतिरिक्त सब्सिडाइज्ड कंटीन की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष के बीच तथा इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स अन्य ट्रेड में आईटीआई पास इच्छुक उमीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजो सहित जिला रोजगार कार्यालय में 15 जनवरी को प्रात:10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।