
पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में फर्जीवाड़े के बाद विभाग अब हर कदम संभाल कर आगे बढ़ा रहा है। परीक्षा हाल तक पहुंचने वाले अभ्यर्थी की दो विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली जाएगी। पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही अभ्यर्थी को उसका एडमिट कार्ड सौंपा जाएगा। परीक्षा केंद्रों में हाईटेक नकल को रोकने के लिए पहली बार जैमर लगेंगे।
एक परीक्षा केंद्र में कितने जैमर लगेंगे, इसका निर्धारण परीक्षा हालों और जैमरों की रेंज के आधार पर होगा। इन जैमरों को एक निजी कंपनी स्थापित करेगी। आठ सितंबर को प्रदेश भर में पुलिस कांस्टेबलों के रिक्त पदों को भरने के लिए फिटनेस टेस्ट में पास हुए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।