
रिवालसर : रिवालसर-कलखर मार्ग त्राम्बी नाला के पास एक टैक्सी ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक ललित कुमार (48) व एक अन्य व्यक्ति योगीन्द्र (36) को चोटें आई है। दोनों सुंदरगर जिला मंडी के बताये गए है। जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक अपनी कार नंबर एच.पी.01एम 1420 के माध्यम से किसी सवारी को छोड़कर वापस सुंदरगर की तरफ जा रहा था कि त्राम्बी नाला के पास कार दुर्घटना में वह घायल हो गये। बताया गया है किसी जानवर के अचानक बीच सड़क आ जाने से यह घटना घटी है। घायलों को एंबुलेंस 108 के माध्यम से नागरिक अस्पताल रिवालसर में लाया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें घर भेज दिया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।