
चम्बा : जिले के पुलिस थाना डल्हौजी के तहत युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने बताया कि उसकी जान पहचान के एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में जब उसे शादी करने के कहा तो वह शादी करने से मुकर गया है।
उधर, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ इस संबंध में आई.पी.सी. 376 के तहत मामला दर्ज करके मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। डी.एस.पी. डल्हौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को यह शिकायत पुलिस के पास पहुंची है। जल्द पुलिस आरोपी को तलाश कर सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।