
शिमला : देश में लगातार बढ़ते बाल यौन शोषण और शोषण से संबंधित मामलों को लेकर सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश सहित देश के 14 राज्यों में छापेमारी की है। सीबीआई ने अपनी इस छापेमारी के दौरान देश के 76 अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी है। सीबीआई ने आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, उड़ीसा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में रेड की है। सीबीआई ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण और शोषण से जुड़े आरोपों में कुल 83 आरोपियों के खिलाफ 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। बता दें कि बच्चों के बढ़ते यौन शोषण मामलों को रोकने सीबीआई द्वारा यह कार्रवाई की गई है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक सरकार उत्तर प्रदेश में यौन शोषण से जुड़ी अधिक मामले है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।