
बीबीएनडीए : क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला जिनको सामाजिक क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियों के चलते कई बार सम्मानित किया जा चुका है, ने दिवाली के शुभ अवसर पर उद्योगपतियों व कर्मचारियों को अपील करते हुए कहा कि वह दिवाली के पवित्र त्यौहार पर ग्रीन दीपावली मनाने का प्रण लें। सिंगला ने कहा कि देश में गत दो वर्षों से कोविड की महामारी ने उद्योगपतियों कर्मचारियों व देश के उद्योग को बुरी तरह से प्रभावित किया, उन्होंने कहा कि महालक्ष्मी जी और भगवान उनके व्यापार को तरक्की प्रदान करे और साथ ही उनकी सेहत भी सही रखे। सिंगला ने जो कि पर्यावरण प्रेमी भी हैं जिन्होंने बीबीएनडीए क्षेत्र में 50 हजार से अधिक वृक्ष रोपित किये जाने पर विभिन संस्थाओं ने सम्मानित भी किया है ने देशवासिओं को अपील की कि वह प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं। उल्लेखनीय है कि सुमित सिंगला ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब व हरियाणा में सामाजिक सेवा हेतु भाई अपने स्व. अमित सिंगला के नाम पर अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया और हर क्षेत्र में काम करना शुरू किया। हर साल सुमित सिंगला अपने भाई के जन्मदिन व उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। इसके अलावा जब भी पीजीआई व रोटरी ब्लड बैंक से रक्त की मांग आती है तो अलग से रक्तदान कैंप उनकी कंपनी क्योरटेक फार्मा व आईबीएन हर्बल लोगों को सहयोग से आयोजित करती है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।