चिंतपूर्णी में पूजा-अर्चना और हवन यज्ञ के साथ चैत्र नवरात्र मेला शुरू #
March 22nd, 2023 | Post by :- | 88 Views

ऊना : प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले का शुभारंभ बुधवार सुबह धूमधाम से किया गया। 22 से 30 मार्च तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। बुधवार सुबह विधिवत पूजा-अर्चना और हवन यज्ञ के साथ मां चिंतपूर्णी के मंदिर में नवरात्रों का आगाज हुआ। नवरात्र मेले के लिए माता के मंदिर को देश-विदेश से लाए गए रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों के साथ सजाया गया है। चैत्र नवरात्र मेले के पहले ही हजारों की तादाद में देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता चिंतपूर्णी की पवित्र पिंडी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर शीश नवाया। चैत्र नवरात्र मेले के दौरान जिला प्रशासन और मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।

4 सैक्टरों में बांटा मेला क्षेत्र
9 दिनों तक चलने वाले इस मेले के लिए एसडीएम अम्ब को मेला अधिकारी जबकि डीएसपी अम्ब को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र को चार सैक्टर में बांटा गया है, जिसमें 220 पुलिस जवान, 200 गृह रक्षक व 50 महिला आरक्षी श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं। इसके साथ ही श्रद्धलुओं को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं जिसके तहत 3न स्थानों पर दर्शन पर्ची की व्यवस्था की गई है वहीं मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रखा जा रहा है ताकि श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार दर्शन कर सकें। डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मेले से पहले ही सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली थीं और आज शांतिपूर्वक मेले का आगाज हो गया है।

चैत्र नवरात्र के साथ हिन्दू नववर्ष का आगाज
चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी संदीप कालिया ने माता के सभी श्रद्धालुओं को चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से चैत्र नवरात्र शुरू होते हैं और इसी दिन हिन्दू नववर्ष मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि आज मेला शुरू होने के साथ ही दूरदराज से श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।