
चम्बा ज़िला रोज़ ब रोज़ ख़बरों में बना ही रहता है, कभी चमेरा झील में डूबते लोग, तो कहीं बेतरतीब कटान से गुस्साए पहाड़ों की शिकार बनती जनता, हादसों की तो मानों चम्बा की डेट लाइन में अटेंडेंस लगती हो। फिर भी चंबा ज़िला प्रशासन इस बाबत कोई कड़े क़दम नही उठाता है और उन्हें तो मानो की इन्हें लाशें गिनने की आदत ही पड़ गयी है। ताज़ा मामला चुराह तहसील के मंगली गांव का है, चम्बा के एक गांव है मंगली जो कि चुराह तहसील में है जहां रोज़ ही क़ानून के नियमो की सरेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। लगता है यहां प्रशासन की भी पहुंच नही है, फ़ोटो में देखिए कैसे एक टाटा सूमो जोकि 8 सीटर होती है उस मे कम से कम 20 लोग सवार हैं। सवाल उठता है कि क्या इस इलाके के लोगों के लिए HRTC पर्याप्त बस सर्विस नही दे रहा? वजह कुछ भी हो ओवरलोडिंग गलत है। आखिर कब प्रशासन जागेगा जब कोई बड़ा हादसा होगा पहले भी कई ओवरलोड गाड़ियों के हादसे हो चुके है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।