
सोलन : भूस्खलन के बीच चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चक्की मोड़ से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। सुबह करीब 11.40 बजे मार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया गया। इसके बाद 12.40 बजे अचानक फिर पहाड़ दरक गया, जिस पर फोरलेन निर्माता कंपनी के कर्मचारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आधे घंटे के भीतर सड़क से मलबा हटाकर इसे बहाल कर दिया। छोटे वाहनों की आवाजाही वहां से सुचारू बनी हुई है।
बता दें कि इस मार्ग से बड़ी संख्या में लोग पैदल भी जा रहे थे जो बसों में चक्की मोड़ तक आ रहे थे और गंतव्य स्थान के लिए दूसरी ओर से खड़ी बसों में वहां से पैदल क्रॉस कर रहे थे। उम्मीद है कि बड़े वाहनों की आवाजाही एक-दो दिनों में शुरू जाएगी। हालांकि पहाड़ से पत्थरों को गिरना लगातार जारी है। पुलिस के जवान व ग्रिल कंपनी के कर्मचारी मुस्तैदी के साथ मौके पर डटे हैं। जैसे ही ऊपर से पत्थर गिर रहा है वे वाहनों को इशारा कर पीछे खड़े रहने को कह रहे हैं और स्थिति सामान्य होने के बाद वाहनों को आगे की ओर भेजा जा रहा है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।