
सोलन के सन्नी साइड स्थित पार्क में साढे तीन साल के बच्चे पर खेलते समय ग्रिल गिर गया। सिर पर गिरने से बच्चे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह अभागा मासूम अन्य बच्चों के साथ यहां पार्क में खेल रहा था , तभी अचानक ग्रिल ऊपर से गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया।
हलांकि बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि बच्चे के पिता फर्नीचर की दूकान में काम करते हैं और वह उत्तर प्रदेश संतकवि नगर, गांव साहूतार बखीरा थाना का स्थाई निवासी हैं। पुलिस थाना सोलन में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है।
अगर कहा जाए, कि सोलन नगरपरिषद की लापरवाही की वजह से एक मासूम की जान चली गई, तो गलत नहीं होगा ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।