
आज भारतीय मजदूर संघ की बैठक जल विभाग के विश्राम गृह जसूर में हुई, जिसमें कुछ राजनीतिक दलों द्वारा जो टिप्पणी चौकीदार के ऊपर की जा रही है, उस का विरोध किया गया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा व प्रदेश सचिव जगदेव कटोच ने सयुक्त बयान में कहा कि चौकीदार को आजकल चोर कहा जा रहा है। यह कहना चौकीदार की नोकरी करने वाले मजदूरों की तोहीन है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के आपसी मतभेद हो सकतें हैं लेकिन किसी के पेशे के साथ चोर शब्द बोलना आहत करने वाले हैं। आज हर विभाग में चौकीदार का पद है, जो वहाँ की सम्पति का ध्यान रख रहा है कि कोई उस सम्पति को क्षति न पहुँचाए। लेकिन फिर भी चौकीदार को राजनीतिक दल चोर बोल कर राजनीति कर रहें है जिसका भारतीय मजदूर संघ विरोध करता है।अगर इस तरह यह बोलते रहेंगे तो आगामी चुनाव में इनके खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा और समय आने पर इनको इस बात का जवाब दिया जाएगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।