
तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प, फायरिंग, तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई
तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है. पार्किंग के चक्कर में हुए विवाद में फायरिंग भी हुई है. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी हुई है और हंगामा जारी है. वकीलों ने कोर्ट का दरवाजा लॉक कर दिया है. पुलिस को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. वकीलों ने एक जेल वैन और एक पीसीआर में आग भी लगा दी है।
इस समय अदालत परिसर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। बताया जा रहा है कि फायरिंग भी की गई।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।