
ज्वालामुखी के समीप पड़ने वाले गाँव रोहाड़ा में एक निजी बस व ट्राले की भिड़ंत हो गई। जिसमें सभी सुरक्षित बताये जा रहे हैं परंतु ट्राले को खासी क्षति पहुंची है प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बस की गति बहुत तेज थी। जिस बजह से साइड में चलते हुए ट्राले को बस चालक की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा। पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है। निजी बस गुरुवार सुबह 09:20 के आस पास नादौन से देहरा जा रही थी, कि अचानक सामने से आ रहे ट्राले की टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार तंग रास्तों में बस वाले बहुत तेज गति से बस चलाते हैं। जिसकी वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।